Saturday, November 8, 2025

*कॉलोनी में मुख्य मार्ग की हुई दुर्दशा,कोई सुध लेने तैयार नहीं मार्ग का उपयोग करने वाले हो रहे परेशान*

Must Read

नमस्ते कोरबा :- एक और जहां शहर की मुख्य सड़कों का काम मानसून से पूर्व कराया जा रहा था,वही निगम क्षेत्र के भीतरी भागों में स्थित कॉलोनी की सड़कों को छोड़ दिया गया जिसका खामियाजा वहां निवासरत लोग भुगत रहे हैं,

हम बात कर रहे हैं पंडित रविशंकर शुक्ल नगर वार्ड क्रमांक 23 की जहां का मुख्य मार्ग मानसून शुरू होते ही गड्ढों में तब्दील हो गया है,शहर की पंडित रविशंकर शुक्ल नगर कॉलोनी में सैकड़ों लोग निवासरत हैं। कॉलोनी की मुख्य सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई है। सामान्य बारिश होने पर ही गड्ढों में पानी भरने से सड़क पोखर में तब्दील हो जाती है। इससे रहवासियों के साथ ही कॉलोनियों के लोगों का आवागमन मुश्किल हो जाता है।

कई सालों से यहां निवासरत रहवासी सड़क निर्माण के इंतजार में है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।कॉलोनी में आने-जाने वाले लोग बड़ी मुश्किल से इस मार्ग से निकलते हैं। पैदल चलने वाले तो खासे परेशान हैं। स्थिति यह है कि स्कूल जाने वाले बच्चे यहां से निकल तक नहीं पाते हैं। ऐसे में उन्हें मार्ग बदलकर जाना पड़ता है। वर्षों से उपेक्षा का शिकार कॉलोनी का यह रास्ता खराब पड़ा है, लेकिन इस ओर जवाबदारों का ध्यान नहीं है।

आखिर क्यों नहीं बन रही कॉलोनी के सड़क लोगों के मन में है यह सवाल क्योंकि इसी वार्ड में नगर निगम का जोन ऑफिस स्थित है, जहां नगर निगम के अधिकारी इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं परंतु इस मार्ग की दुर्दशा पर उनकी निगाहें नहीं पड़ रही, सत्ता पक्ष के कई बड़े नेताा भी इसी वार्ड में निवासरत है फिर भी कॉलोनी में सड़क के मुख्य मार्ग की ऐसी दुर्दशा लोगों के मन में एक ही सवाल पैदा कर कर रही है कि कौन है जिम्मेदार इस मार्ग की दुर्दशा का,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एनएच-130 पर सड़क हादसा : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत,देखें हादसे का लाइव वीडियो 

एनएच-130 पर सड़क हादसा : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत,देखें हादसे का लाइव वीडियो नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -