नमस्ते कोरबा :- आंधी के साथ तेज हवाएं चलने से सालभर में बड़ी संख्या में पेड़ गिरने की घटनाएं हुई है। हरे भरे पेड़ यदि जिंदगी देते हैं तो सूखे पेड़ जान भी ले सकते हैं। शहर में ऐसे कई जगह हैं, जहां सूखे दरख्त ऐसी घटनाओं को निमंत्रण देते खड़े हैं, हम बात कर रहे हैं सुभाष चौक से कोसाबाड़ी मुख्य मार्ग की जहां एक पेड़ पूरी तरह सूख कर कभी भी धराशाई हो सकता है लेकिन इस ओर ना तो वन विभाग और न ही नगर निगम और न ही विद्युत विभाग ध्यान दे रहा। वर्तमान में प्री मानसून की स्थिति निर्मित हो रही है और इस दौरान चलने वाली तेज हवाओं से यह पेड़ कभी भी धराशायी हो सकता हैं। शहर में कई स्थानों पर बड़े-बड़े सूखे पेड़ खड़े हैं। अंधड़ चलने से इन सूखे दरख्तों के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। नगर निगम का इस ओर ध्यान नहीं है। अब अंधड और बारिश का मौसम करीब है। ऐसे में सूखे दरख्तों से हादसों का खतरा भी बढने लगा है। इन दिनों के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। अचानक मौसम में बदलाव आने के साथ-साथ तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो जाती है। ऐसे में इन दरख्तों के गिरने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। ये पेड़ कभी भी सड़क पर गिर सकते हैं, जिससे सड़क पर आने-जाने वाले राहगीरों को क्षति भी हो सकती है।








