नमस्ते कोरबा :- दीपका थाना क्षेत्र के ग्राम मांगामार की घटनातीनों की डूबने से हुई मौत परिजन के मुताबिक महिला की मानसिक स्थिति पिछले कुछ दिनों से ठीक नही थीपुलिस ने बताया कि रामगोपाल उइके की पत्नी गिरजा बाई 26 वर्षीय 6 महीने की बेटी सानिया और 2 वर्ष के बेटे सिद्धांत उर्फ सिद्धू के साथ घर से निकली और पड़ाेस में स्थित कुएं में बच्चों के साथ कूद गई। उसका पति घर में सो रहा था सुबह लोगों ने शव को कुएं में देखा और पुलिस को खबर दी।
पुलिस की मौजूदगी में कांटा फेंका और एक-एक कर तीनों शव बाहर निकाला गया शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया दीपका पुलिस ने बताया कि मृतका मायके में ही रहती थी। उसके पति तथा मायके वालों के बयान लिए जा रहे हैं।
