Thursday, July 31, 2025

उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ

Must Read
पूरे देश में लोक आस्था का पर्व छठ मनाया जा रहा है। चार दिवसीय छठ महापर्व मनाने की कड़ी में फिर से निर्जला व्रत शुरू हो गया है, जो शनिवार को उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देने के बाद संपन्न होगा। इससे पहले शुक्रवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद इसके बाद 21 नवंबर की सुबह उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर छठ पूजा (Chhath Puja) का समापन किया जाएगा। वहीं, इससे पहले लोक पर्व छठ की भक्ति में डूबी कोरबा में बृहस्पतिवार को विधि-विधान व पूरी शुद्धता के साथ खरना की परंपरा निभाई गई। इसमें दिनभर निर्जला व्रत रखने के लिए व्रतियों ने छठ मइया को गुड़ व दूध में बनी खीर, पूड़ी, केला व मिठाई का चढ़ावा चढ़ाया गया। उसी को फिर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया गया।
घर पर छठ मना रहे हैं ज्यादातर लोग
इस बार कोरोना के कारण नदी के साथ ही पार्कों में कृत्रिम घाटों में व्रतियों के जुटने पर जिला प्रशासन के द्वारा आंशिक रोक लगाई गई थी तो लोगों ने घर की छतों पर ही सूर्य को अ‌र्घ्य देने की तैयारी की है। इसके लिए लोग बाथ टब खरीद कर लाए हैं। जिनके पास थोड़ी जमीन है उन्होंने घर परिसर में कृत्रिम तालाब भी बना लिए हैं। पूरे परिवार के साथ आस-पड़ोस के लोग भी इन तैयारियों में पूरा साथ दे रहे हैं। व्रत रखे घरों में पूरा भक्ति का माहौल है। घरों में भक्ति गीत गाए जा रहे हैं। घर-घर ठेकुआ बनाया गया।
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,850SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें वीडियो

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें...

More Articles Like This

- Advertisement -