नमस्ते कोरबा :- तीन दिवसीय श्याम महोत्सव के अंतर्गत आज दूसरे दिन बाबा श्याम की भव्य निशान यात्रा अग्रोहा मार्ग साईं एंक्लेव से दोपहर 2:30 निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न भागों से भ्रमण करते हुए श्याम मंदिर तक जाएगी कार्यक्रम के पहले दिन श्याम मंदिर में श्याम मेहंदी का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे,महिलाओं एवं पुरुषों ने श्याम नाम की मेहंदी लगाई,

मान्यता यह रही है कि पद यात्रा कर निशान चढ़ाने को लेकर श्री श्याम बाबा के महाबलिदान शीश दान के लिए उन्हें निशान चढ़ाया जाता है। यह उनकी विजय का प्रतीक है, जिसमें उन्होंने धर्म की जीत के लिए दान में अपना शीश ही भगवान श्री कृष्ण को दे दिया था। जिन्हें प्रसन्ना करने निशान छोटे से बड़े मुख्यत केसरी नीला , सफेद ,लाल या पीले रंग का झंडा निशानों पर श्याम बाबा और कृष्ण भगवान के जयकारे और दर्शन के फोटो लगाते है। वही कुछ निशानों पर नारियल और मोरपंख भी लगाया जाता है। जिससे श्याम सरकार सभी के हर बिगड़े कार्य बना देते है व भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इसलिए सभी भक्त श्याम मंदिरों में अपनी मन्नाते मांगते हुए निशान चढ़ाते हैं। आयोजन समिति के सदस्यों ने जिले के सभी श्याम प्रेमियों से निशान यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है,


नमस्ते कोरबा न्यूज़ के youtube चैनल को subscribe करें और bell icon को दबाएं.. जल्दी करें सब्सक्राइब ताकि आप हमेशा नमस्ते कोरबा न्यूज़ के साथ update रहे..🙏